​​​​​​​ मनोज सिन्हा ने स्टेशन के सुंदरीकरण का उदघाटन किया

 रेल राज्य व दूरसंचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने आज उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के फतेहपुर अटवां हाल्ट स्टेशन के सुंदरीकरण का बटन दबाकर उद्घाटन किया। ;

Update: 2018-03-04 17:38 GMT

गाजीपुर। रेल राज्य व दूरसंचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने आज उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के फतेहपुर अटवां हाल्ट स्टेशन के सुंदरीकरण का बटन दबाकर उद्घाटन किया। 

इस मौके पर सिन्हा ने कहा कि कई रेल मार्गो पर दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च में इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी। बहुत जल्द ही ग्रामीण स्टेशनों पर भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2021 में न्यू इंडिया बनायेंगे। इन्ही के मार्गो पर चलते हुए हम न्यू गाजीपुर बनायेंगे। बहुत जल्द ही हवाई अड्डे का भी शिलान्यास होगा। 

उन्होने कहा कि जल्ला्पुर में छोटा बंदरगाह 178 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा जिससे इस क्षेत्र की जनता को काफी सुविधा मिलेगी। फतेहपुर अटवां हाल्ट स्टेशन पर दो डीएमयू व पैसेंजर ट्रेन हाल्ट करेगी। 
 

Tags:    

Similar News