मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया

मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर चार वर्ष पूर्व किये गये एक भी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में बदलाव लाने का समय आ गया है। ;

Update: 2018-04-29 15:24 GMT

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर चार वर्ष पूर्व किये गये एक भी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में बदलाव लाने का समय आ गया है। 

 सिंह ने पार्टी द्वारा यहां रामलीला मैदान में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुये कहा कि मोदी सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पायी। चार साल पहले मोदी सरकार ने वादा किया था कि वो सरकार में आते ही मुल्क में 2 करोड़ से ज्यादा रोज़गार के साधन उपलब्ध करायेंगे। हकीकत ये है कि देश में बेरोज़गारी बढ़ रही है। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुये कहा कि चार साल पहले मोदी सरकार ने देशवासियों से बहुत से वादे किये थे। उनमें से किसी वादों को भी पूरा करने में ये सरकार कामयाब नहीं रही। किसान कर्ज के बोझ से दबे जा रहे हैं। हर तरफ से कर्ज माफ करने की आवाजें उठ रही हैं लेकिन इस सरकार को उनकी आवाजें सुनायी नहीं दे रही है। देश की आबादी में 35 प्रतिशत हिस्सा किसानों का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन में भारत में बदलाव लाने का समय आ गया है। 

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है और युवा तनाव में है। शिक्षा के लिए छात्र ऋण ले रहे हैं लेकिन वे इसको लेकर चिंतित हैं कि यदि उन्हें रोजगार नहीं मिला तो वे कैसे ऋण चुकायेंगे। 
 

Tags:    

Similar News