प्रणब, मनमोहन और राहुल ने इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-19 14:35 GMT
नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुखर्जी , डॉ. सिंह और गांधी ने सुबह गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। गांधी ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, “ आप मेरी गुरू और मार्गदर्शक रही। आपने मुझे मजबूती दी है।”
दूसरी तरफ कांग्रेस यहां इंदिरा गांधी स्मारक संग्रहालय में इंदिरा गांधी की जीवनी पर एक फोटो प्रदर्शनी के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।