मनीष तिवारी ने पीएलपीए की समीक्षा पर जोर दिया
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने सलाह दी है कि पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम (पीएलपीए) के प्रावधानों की समीक्षा करने का समय आ गया है;
नवांशहर / बलाचौर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने सलाह दी है कि पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम (पीएलपीए) के प्रावधानों की समीक्षा करने का समय आ गया है और राज्य में विकास और भूमि की सुरक्षा करना समय की मांग है।
श्री तिवारी ने यहां बुधवार को चांदपुर रुड़की, दयाल, मजारी, चंदियाणी खुर्द, बलाचौर, रत्तेवाल, काठगढ़, बागोवल, बणा गावों के दौरे के दौरान लोगों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कंडी एरिया डेवलपमेंट बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया था, जिसके लिए जमीन की उपलब्धता एक मुख्य समस्या बन रही थी। उन्होंने कहा कि पीएलपीए की धाराएं चार और पांच अलग-अलग क्षेत्रों में जमीन के प्रयोग को बाधित करती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां कोई रिहायशी इस्तेमाल के लिए घर भी नहीं बना सकता।
सांसद ने कहा कि वह उद्योगों के लिए जमीन के खुलेआम दुरुपयोग के पक्ष में नहीं हैं और प्राकृतिक पर्यावरण की सुरक्षा का जोरदार समर्थन करते हैं। इसी दौरान उन्होंने राज्य के सर्वपक्षीय विकास हेतु औद्योगिकरण की जरूरत पर भी बल दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे जमीन उपलब्ध थी, लेकिन उसके इस्तेमाल पर रोक थी। उन्होंने कहा कि वह यह मामला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समक्ष उठाएंगे, ताकि इसका हल निकाला जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि हम बाहर से निवेशक, निवेश और उद्योगों को ला सकते हैं, लेकिन हम बाहर से जमीन नहीं ला सकते और जमीन हमें यहां ही उपलब्ध करवानी होगी। जिसके लिए उन्होंने पीएलपीए में सुधार की जरुरत पर बल दिया।
इस अवसर पर बलाचौर से विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, पवन दीवान चेयरमैन पीएलआईडीबी, प्रेमचंद भीमा प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी शहीद भगत सिंह नगर, नरेंद्र घई (टिंकू) प्रधान नगर कौंसिल बलाचौर, संदीप भाटिया, मदन लाल हकला, हरजीत जादली, अजय मंगूपुर भी मौजूद रहे।