17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
दिल्ली आबकारी नीति मामले में 17 महीनों से जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी;
By : देशबन्धु
Update: 2024-08-09 10:55 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में 17 महीनों से जेल में बंद आप नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दीz
दरअसल ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामलों के खिलाफ मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी। जिस पर सुनवाई करने के बाद 6 अगस्त, मंगलवार को जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। दरअसल हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।