मनीष कुमार वर्मा गौतमबुद्धनगर के नए जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के स्थानान्तरण की सूची जारी किया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-28 04:51 GMT
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के स्थानान्तरण की सूची जारी किया है, गौतमबुद्धनगर जिले में मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी के पद पर तैनाती कर दी गयी है। वहीं सुहास एल वाई को सचिव खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।
मनीष कुमार वर्मा जौनपुर में जिलाधिकारी के पद पर तैनाती रही है। 2017 की यूपीएससी परीक्षा में मनीष कुमार की रैंक 61वीं थी, जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की तो वह ड्यूश बैंक नामक एक इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म में थे।
उन्होंने देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक श्इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, कानपुरश् से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी तब शुरू की जब वे एक वर्किंग प्रोफेशन थे।