मणिपुर: पहले चरण में 38 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू
मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों के लिए मतदान आज सुबह सात बजे शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गया।;
इम्फाल। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों के लिए मतदान आज सुबह सात बजे शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गया। सुबह आठ बजे तक करीब 10 प्रतिशत मतदान हुअा था जो नौ बजे तक बढ़कर 21 प्रतिशत तक जा पहुंचा।
अधिकारियों के मुताबिक मतदाताओं के रूझान को देखते हुए मतों के प्रतिशत में इजाफा हो सकता है। पहले चरण के चुनाव में 168 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है। जिन पांच जिलों में मतदान हो रहा है उनमें इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, कांग्पोक्पी, बिशेनपुर और चुराचांदुर शामिल हैं।
मतदान में कुल 5,44,050 पुरूष मतदाता और 5,75,220 महिला मतदाता शामिल हैं जिनमें 5169 पुरुष नौकरीपेशा मतदाता और 1915 महिला नौकरीपेशा मतदाता हैं। मतदान के लिए 38 विधानसभा क्षेत्रों में 1643 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। मतदान के दौरान एक वायु एम्बुलेंस (हेलीकॉप्टर) को भी तैनात रखा गया है।