मणिपुर: पुलिस ने सैन्य कार्यालय से बरामद किया ग्रेनेड

इंफाल के एम-सेक्टर में पुलिस ने मंगलवार को एक विदेश निर्मित ग्रेनेड बरामद किया है। एम-सेक्टर में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की रक्षा शाखा सहित कुछ अन्य सैन्य कार्यालय स्थित हैं। ;

Update: 2018-01-16 17:00 GMT

इंफाल। इंफाल के एम-सेक्टर में पुलिस ने मंगलवार को एक विदेश निर्मित ग्रेनेड बरामद किया है। एम-सेक्टर में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की रक्षा शाखा सहित कुछ अन्य सैन्य कार्यालय स्थित हैं। 

पुलिस ने कहा कि यहां चीन निर्मित ग्रेनेड फेंका गया था, लेकिन वह फटा नहीं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रेनेड मंगलवार को सूर्योदय से पहले फेंका गया होगा। 

पुलिस ने कहा कि सोमवार रात को एम-सेक्टर परिसर के हर कोने की तलाशी ली गई थी और यह ग्रेनेड इसी दौरान मिला होगा।  वहीं, सोमवार रात सैन्य कार्यालय परिसर के अंदर एक ग्रेनेड फेंका गया था। इसमें कोई घायल नहीं हुआ, हालांकि इससे एक महिला को चोट लगी थी। 

पहले विस्फोट के 20 मिनट बाद एम-सेक्टर से कुछ मीटर दूरी पर रखे गए एक शक्तिशाली बम में भी रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया था। 

अभी तक किसी विद्रोही समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News