मणिका बत्रा और शरत कमल की सनसनीखेज हार

राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण सहित चार पदक जीतने वाली स्टार खिलाड़ी मणिका बत्रा को 48 वीं अंतर संस्थागत टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सोमवार को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा;

Update: 2018-08-06 23:43 GMT

कोयम्बटूर। राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण सहित चार पदक जीतने वाली स्टार खिलाड़ी मणिका बत्रा को 48 वीं अंतर संस्थागत टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सोमवार को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 

उलटफेर भरे दिन में टॉप सीड मणिका के साथ पुरुष वर्ग में भी शीर्ष वरीय मानव ठक्कर को भी हार का सामना करना पड़ा। मणिका और मानव के साथ-साथ पांचवीं वरीयता प्राप्त अचंत शरत कमल को भी हार का मुंह देखना पड़ा। छठी सीड सनिल शेट्टी भी उलटफेर का शिकार हो गए। शरत और शेट्टी प्री क्वार्टरफाइनल में हार गए। महिलाओं में तीसरी सीड मधुरिका पाटकर प्री क्वार्टरफाइनल में हार गयीं।

पुरुष क्वार्टरफाइनल मैचों में सुष्मित श्रीराम ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-13, 12-10, 5-11, 11-7, 6-11, 11-6 से, जी सत्यन ने रोनित भांजा को 13-11, 11-2, 11-5, 11-7 से, हरमीत देसाई ने अर्जुन घोष को 13-11, 11-5, 6-11, 9-11, 11-6, 11-6 से और सुधांशु ग्रोवर ने एंथनी अमलराज को 11-4, 11-9, 11-2, 4-11, 8-11, 10-12, 11-8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

महिला क्वार्टरफाइनल में दिव्या देशपांडे ने मणिका बत्रा को 7-11, 11-6, 10-12, 11-9, 5-11, 14-12, 11-5 से लुढ़काया जबकि अर्चना कामथ ने सागरिका मुख़र्जी 11-3, 11-5, 11-2, 6-11, 13-11 से, मौमिता दत्ता ने पूजा सहस्रबुद्धे को 11-8, 7-11, 12-10, 5-11, 11-6, 9-11, 11-6 से और प्राप्ति सेन ने श्रीजा अकुला को 11-9, 11-9, 11-9, 11-9 से हराया।

Full View

Tags:    

Similar News