दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां,दोनों बच्चों की मौत महिला गंभीर
मनेन्द्रगढ़/ बैकुण्ठपुर ! भरतपुर मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर ग्राम पंचायत के फुलझर में शिव टोला में दो बच्चों को लेकर कुएं में कूदने से दोनों की डूबने से मौत हो गई;
मनेन्द्रगढ़/ बैकुण्ठपुर ! भरतपुर मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर ग्राम पंचायत के फुलझर में शिव टोला में दो बच्चों को लेकर कुएं में कूदने से दोनों की डूबने से मौत हो गई जबकि बच्चों की मां को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इस मामले में जनकपुर पुलिस ने महिला पर भादवि की धारा 302, 309 के तहत अपराध दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत फुलझर के शिवटोला में रहने वाली पार्वती पनिका रोजाना की तरह अपने घर में अकेली थी। इस दौरान घर में उसका 4 साल का बेटा भारत पनिका व 6 माह का शत्रुध्न थे। पति शैलेन्द्र पनिका व सास ससुर जंगल में तेंदूपत्ता तोडने के लिए गए हुए थे। लगभग 11-12 बजे जब शैलेन्द्र अपने माता-पिता के साथ घर आया तो देखा कि घर में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है घर के दरवाजे खुले हैं लेकिन पत्नी और बच्चे कहीं दिखाई नहीं पड रहे। आस पडोस में पता करने भी जब पत्नी पार्वती और दोनों बच्चे कहीं दिखाई नहीं दिये तो सभी लोग इधर उधर खोजने लगे। अचानक किसी ने देखा कि पार्वती घर के बाहर बने कुएं में पड़ी हुई है। तब सभी लोग रस्सी फंदा बनाकर किसी प्रकार पार्वती व दोनों बच्चें को निकालने की जुगत करने लगे। जब पार्वती व बच्चों की कुएं से बाहर निकाला गया तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं पार्वती बेहोशी की हालत में थी जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कुवंारपुर चौकी के प्रभारी एल बख्ला पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए जहंा उन्होनें बेहोशी की हालत में पडी पार्वती पनिका को उपचार के लिए जनकपुर अस्पताल भेजवाया। वहीं पंचनामा कर दोनों बच्चों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर भेजवाया गया है।