मेनका गांधी ने आदमखोर पैंथर की  पहचान करने के निर्देश दिये 

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने वन विभाग के अधिकारियों को आदमखोर पैंथर को गोली मारने की बजाए उसकी पहचान करने के निर्देश है।;

Update: 2017-02-16 13:01 GMT

अलवर।  केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने वन विभाग के अधिकारियों को आदमखोर पैंथर को गोली मारने की बजाए उसकी पहचान करने के निर्देश है।

सरिस्का के क्षेत्रीय निदेशक आरएस शेखावत ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री मेनका गाँधी का फोन आया था। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल आदमखोर पैंथर की पहचान के सबूत नहीं है और गोली मारने से किसी निर्दोष पेंथर की जान जा सकती है। इसलिए क्षेत्र में कुछ दिनों तक जितने भी पैंथरों का मूवमेंट होगा उन्हें ट्रेंकुलाइज करने और पिंजरे में पड़कने के प्रयास किये जायेगे।

उन्होंने कहा कि पकडे गए पैंथरों का डीएनए टेस्ट कराकर उसका मिलान किया जाए और आदमखोर पेंथर को चिन्हित किया जायेगा। शेखावत ने बताया कि इसके लिए फ़िलहाल सरिस्का के जैतपुर और सिलीबावड़ी क्षेत्र में पांच पिंजरे और 20 कैमरे ट्रेप और दो डाक्टरो की ट्रंकुलाइज टीम मौजूद है। इसके आलावा क्षेत्र में दिन रात पुलिस और फारेस्ट की 6 सर्च टीम भी मौके पर पेंथर को ढूंढने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि सरिस्का प्रसासन ने गाँवो के लोगो को शाम साढे चार बजे के बाद और सुबह सात बजे से पहले घरो से बहार खेतो और जंगल में नही जाने की अपील की है। जिससे आदमखोर पेंथर के हमले से बचा जा सके ।

Tags:    

Similar News