मंदसौर बच्ची से दरिंदगी पर आक्रोश
मध्य प्रदेश के मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ निर्भया मामले जैसी हैवानियत सामने आने के बाद जिले में प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को लोगों ने विरोध में दुकानें बंद रखीं;
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ निर्भया मामले जैसी हैवानियत सामने आने के बाद जिले में प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को लोगों ने विरोध में दुकानें बंद रखीं। मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि आरोपी के शव को जिले के कब्रिस्तान में जगह नहीं दी जाएगी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे पांच दिन के लिए रिमांड पर भेजा है। अस्पताल में भर्ती बच्ची इस समय जिंदगी की जंग लड़ रही है। गौरतलब है कि 7 साल की बच्ची के साथ मंगलवार को स्कूल से किडनैप करके बलात्कार किया गया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची पर बर्बरता से हमले किए। उसके प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान पहुंचाया। साथ ही गला रेतकर हत्या की कोशिश की। बच्ची मंगलवार को स्कूल से गायब हुई थी।
बच्ची की हालत देख डॉक्टर भी कांप गए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची के साथ इस हद तक हैवानियत की गई है कि डॉक्टर भी कांप गए। चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को उसके शरीर ने कई सर्जरी को झेला है। उस पर धारदार हथियार से कई वार किए गए जिससे उसके शरीर में गहरे घाव हैं। बच्ची के गले में भी 3 सेंटीमीटर का घाव है। रेप के कारण बच्ची के अंदरूनी पार्ट्स पूरी तरह से डैमेज हो चुके हैं। उसके चेहरे और नाक पर भी जगह-जगह दांत से काटने के निशान हैं।
दरिंदों को सभ्य समाज में रहने का हक नहीं : चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि मंदसौर जिले में मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले, इसके लिए पूरी सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। श्री चौहान ने अपने निवास पर पत्रकारों को बताया कि सात वर्ष की बालिका के साथ घटित घटना बेहद दुखद है। अब सरकार प्रयास करेगी कि मामला अदालत में शीघ्र पहुंचे और वहां पर सुनवायी भी जल्दी हो।