ममता ने मदर टेरेसा को दी श्रद्धांजलि

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Update: 2019-09-05 13:32 GMT

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सुश्री बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, “गरीबों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली मदर टेरेसा का आज ही के दिन 1997 में निधन हुआ था। उन्हें श्रद्धांजलि। उनकी याद में संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को अंतरराष्ट्रीय धर्मार्थ दिवस घोषित किया है।”

Mother Teresa (Saint Teresa of Calcutta) passed away on this day in 1997, after a lifetime of service for the poorest of the poor. Sincerest tribute to her. In her memory, the @UN declared this day as the International Day of Charity

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 5, 2019

उन्होंने आज  ट्वीट कर कहा था, “इस दिन 2016 में मदर टेरेसा को आधिकारिक रूप से वेटिकन द्वारा कलकत्ता का संत घोषित किया गया था। मिशनरीज ऑफ चैरिटी के निमंत्रण पर वेटिकन सिटी में उपस्थित होने और इस समारोह में भाग लेने के लिए मुझे सम्मानित किया गया।”

On this day in 2016, Mother Teresa was officially declared St. Teresa of Calcutta by the Vatican. At the invitation of Missionaries of Charity, I was honoured to be present at Vatican City and participated in her canonization ceremony

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 4, 2019


सात अक्टूबर 1950 को मदर टेरेसा को ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ को शुरू करने के लिए पवित्र पादरी से अनुमति मिली। इस मिशनरीज का प्राथमिक कार्य उन लोगों की प्यार से उनकी देखभाल करना था जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता।

Full View

Tags:    

Similar News