ममता ने कारगिल दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Update: 2017-07-26 13:43 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "कारगिल विजय दिवस पर हमारी मातृभूमि के लिए लड़ने वाले और अपने जीवन का बलिदान करने वाले सैनिकों को हमारा सलाम।"

कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में भारत की जीत और युद्ध नायकों के सम्मान के लिए मनाया जाता है। भारतीय सेना ने 1999 में जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 60 दिनों तक बेहद कठिन परिस्थितियों में युद्ध लड़ते हुए इसी दिन सफलतापूर्वक चौकियों पर नियंत्रण हासिल किया था।
 

Tags:    

Similar News