ममता ने अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की शुभकानाएं दी
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई और शुभकानाएं दी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-25 12:10 GMT
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई और शुभकानाएं दी।
बनर्जी ने सोशल नेटवर्किंग पेज पर जारी पोस्ट में कहा, “ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को जन्मदिन की स्नेहिल बधाई।
वाजपेयी आज 93 वर्ष के हो गये। वर्ष 2014 से उनके जन्मदिन को ‘ गुड गवर्नेंस डे ’ के रूप में मनाया जाता है।
वर्ष 2014 में ही वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर भारत सरकार की ओर से देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिये जाने की घोषणा की गयी थी। वाजपेयी की अस्वस्थतता के दृष्टिगत 27 मार्च 2015 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रोटोकाल से परे उनके आवास पर जाकर ‘भारत रत्न अवार्ड’ प्रदान किया।