ममता बनर्जी कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनेगी : दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कभी भी देश की प्रधानमंत्री नहीं बन सकेगी
By : एजेंसी
Update: 2019-01-07 00:47 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कभी भी देश की प्रधानमंत्री नहीं बन सकेगी।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि तृणमूल कांग्रेस का पश्चिम बंगाल से बाहर कोई जनाधार नहीं है और इसी वजह से सुश्री बनर्जी का प्रधानमंत्री का बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
श्री घोष ने सुश्री बनर्जी काे उनके 65वें जन्मदिन पर कल शुभकामनाएं भी दी ।