टेरर बैंक की राजनीति कर रही हैं ममता बनर्जी : स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को दिल्ली में 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने के बाद ममता बनर्जी पर टेरर बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा कि ममता बनर्जी पीड़ित महिलाओं का समर्थन करने की बजाय आतंकी संगठनों का समर्थन क्यों कर रही हैं;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-10 05:45 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को दिल्ली में 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने के बाद ममता बनर्जी पर टेरर बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा कि ममता बनर्जी पीड़ित महिलाओं का समर्थन करने की बजाय आतंकी संगठनों का समर्थन क्यों कर रही हैं?
उन्होंने सीधा निशाना साधते हुए आगे कहा कि इस फिल्म को अपने प्रदेश में रोककर वह यह संकेत और संदेश दे रही हैं कि वह महिला सुरक्षा की नहीं, बल्कि आतंक की समर्थक हैं।
स्मृति ईरानी ने इसका विरोध करने वाले सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए यह भी कहा कि यह फिल्म केरल की हकीकत है और यह आतंक और आतंकवाद के खिलाफ है।