लोकपाल के चयन के लिए आज बुलाई गयी बैठक में भाग नहीं लेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

 लाेकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकपाल के चयन के लिए आज बुलाई गयी बैठक में भाग नहीं लेने फैसला किया है;

Update: 2018-03-01 11:51 GMT

नयी दिल्ली।  लाेकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकपाल के चयन के लिए आज बुलाई गयी बैठक में भाग नहीं लेने फैसला किया है। 

खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे एक पत्र में कहा है कि वह इस बैठक में “विशेष आमंत्रित” के रूप में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें विशेष आमंत्रित के तौर पर बुलाया जाना इस बात को दर्शाता हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी के लिए बनायी जा रही लोकपाल संस्था में चयन प्रक्रिया में विपक्ष की स्वतंत्र आवाज को दबाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

सरकार ने फरवरी में उच्चतम न्यायालय को सूचित किया था कि लोकपाल के चयन के लिए एक मार्च को बैठक बुलाई जायेगी और उसमें लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता को आमंत्रित किया जायेगा। 
 

Tags:    

Similar News