कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया,पढ़े पूरी खबर
कांग्रेस विधायक सचिन के पायलट ने उनको बधाई दी और कहा कि पार्टी को मिलकर नए अध्यक्ष के साथ आने वाले चुनावों को लेकर कार्य करना है।;
Congress President: कांग्रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे युग की शुरुआत हो चुकी है। खड़गे ने पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है। इस दौरान कांग्रेस विधायक सचिन के पायलट ने उनको बधाई दी और कहा कि पार्टी को मिलकर नए अध्यक्ष के साथ आने वाले चुनावों को लेकर कार्य करना है।
सचिन पायलट ने कहा की मल्लिकार्जुन खड़गे जी औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन गए है। हम सभी को उनके साथ मिलकर आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति बनानी पड़ेगी। उन्होंने ने कहा की कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए निष्पक्ष चुनाव हुआ है।
सचिन पायलट ने कहा कि उदयपुर घोषणा पत्र को अपनाया गया है। उन्होंने ने बताया की घोषणा पत्र के तहत कांग्रेस पार्टी में अपने 50 प्रतिशत रिक्त पदों को नौजवान युवा नेताओं को देने का कार्य करेगी। पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी में कई नेताओं ने अपना इस्तीफा दिया है।
बता दे की मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। बुधवार की सुबह ही राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की दिग्गज हस्तियों नेहरू और इंदिरा को भी नमन किया। उसके बाद वह सीधे पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पदभार संभाला।