​​​​​​​ किम हत्या मामले में मलेशिया ने इंटरपाेल की मदद मांगी

उत्तर कोरिया के शासक किम जाेंग उन के साैतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के मामले में मलेशिया पुलिस ने इंटरपाेल से मदद मांगी है।;

Update: 2017-02-23 13:40 GMT

कुआलालम्पुर।  उत्तर कोरिया के शासक किम जाेंग उन के साैतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के मामले में मलेशिया पुलिस ने इंटरपाेल से मदद मांगी है। इस मामले में उत्तर कोरिया के चार नागरिकों पर शक है और उनके खिलाफ अलर्ट जारी करने केे लिए मलेशिया ने यह आग्रह किया है।

मलेशिया पुलिस प्रमुख खालिद अबू बकर ने आज बताया कि इस मामले में मदद मांगी गई है और पुलिस ने यहां उत्तर कोरियाई दूतावास से द्वितीय स्तर के सचिव और उत्तर कोरिया एयरलाइंस के एक कर्मचारी से पूछताछ की अनुमति मांगी है।

गौरतलब है कि किम जोंग उन की हत्या पिछले हफ्ते राजधानी के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय कर दी गई थी जब वह मकाऊ जाने वाले विमान में सवार होने वाले थे। इस मामले में दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि उनकी हत्या उत्तर कोरियाई खुफिया एजेंटों ने की है। 
 

Tags:    

Similar News