किम जोंग नाम की हत्या के मामले में संदिग्ध व्यक्ति रिहा
मलेशिया ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के भाई किम जोंग नाम की हत्या के मामले में हिरासत में लिये गये संदिग्ध व्यक्ति को आज रिहा कर दिया।;
कुआलालम्पुर। मलेशिया ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के भाई किम जोंग नाम की हत्या के मामले में हिरासत में लिये गये संदिग्ध व्यक्ति को आज रिहा कर दिया। मलेशियाई अधिकारियों के मुताबिक गत 13 फरवरी को हिरासत में लिये गये रिजांग चोल के खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने के कारण उसे रिहा किया गया है।
रिजांग को उत्तर कोरिया के हवाले किये जाने के लिये आव्रजन कार्यालय में रखा गया है। रिजांग को 13 फरवरी को किम जोंग नाम की हत्या के चार दिन बाद कुआलालंपुर में गिरफ्तार किया गया था। चोल के पास वर्क परिमट था जो छह फरवरी 2017 तक वैध था।
गौरतलब है कि कुअालालम्पुर के मुख्य हवाई अड्डे पर 13 फरवरी को किम जोंग नाम के चेहरे पर नर्व एजेंट लगाकर हत्या कर दी गई थी। वह उत्तर कोरिया की शासन की आलोचना करता था। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार नर्व एजेंट रासायनिक पदार्थ जनसंहार का हथियार है।