मलेशिया के प्रधानमंत्री ने आम चुनावों के लिए की संसद भंग की घोषणा

 मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने देश में आम चुनाव का मार्ग प्रशस्त करते हुए आज संसद भंग किये जाने की घोषणा की;

Update: 2018-04-06 16:25 GMT

कुआलालम्पुर।  मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने देश में आम चुनाव का मार्ग प्रशस्त करते हुए आज संसद भंग किये जाने की घोषणा की।

मौजूदा प्रधनमंत्री का पांच वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने में अभी दो महीने शेष है , लेकिन उन्होंने इससे पहले से ही यह कदम उठाया है। रजाक ने कहा कि उन्होंने संसद भंग करने को मंजूरी दिये जाने को लेकर किंग सुल्तान मुहम्मद वी से सिफारिश की थी।

किंग ने इसे मंजूरी दे दी है और यह सात अप्रैल शनिवार से प्रभावी होगा।  मलेशिया में संसद भंग होने के 60 दिनों के भीतर चुनाव कराया जाना अपरिहार्य है। चुनाव आयोग इसी हफ्ते चुनाव तिथि की घोेषणा कर सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News