मलेरिया निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज धार जिले के धरमपुरी में पदस्थ एक खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) और एक मलेरिया निरीक्षक को बीच हजार रुपये कि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-07-21 15:38 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज धार जिले के धरमपुरी में पदस्थ एक खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) और एक मलेरिया निरीक्षक को बीस हजार रुपये कि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इंदौर के पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त दिलीप सोनी ने बताया कि लेखन सामग्री आपूर्तिकर्ता नितेश कुमार दसौंधी की शिकायत पर बीएमओ डॉ मोहन गुप्ता और मलेरिया निरीक्षक अरविंद जोशी को रिश्वत लेते पकड़ा गया।

बताया गया है कि नितेश ने चिकित्सा विभाग को 70 हजार रुपये मूल्य की लेखन सामग्री की आपूर्ति की थी।

जिसके बिल भुगतान के एवज में बीएमओ 30 हजार रुपये मांग रहा था। बाद में मामला बीस हजार रुपए में तय हुआ था।

नितेश ने बीएमओ को 20 हजार रुपये रिश्वत दिये जिसे उसने मलेरिया निरीक्षक अरविंद जोशी को देने काे कहा।

तभी लोकायुक्त पुलिस ने मलेरिया निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ लिया।

इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News