मलाइका अरोड़ा ने दिखाया अर्जुन कपूर के लिए 'प्यार' ?

एक योगा स्टूडियो के बाहर मलाइका की तस्वीर खींची गई;

Update: 2019-05-01 17:48 GMT

मुंबई। एक योगा स्टूडियो के बाहर मलाइका की तस्वीर खींची गई। इस दौरान वह सफेद रंग की एक टी-शर्ट पहने हुई थी जिस पर 'लव' लिखा हुआ था और इसे देखकर ऐसा लगा कि मानो यह गुप्त संदेश अर्जुन कपूर के लिए ही हो।

इस दौरान मलाइका ब्लैक योगा पैंट्स और ब्लैक स्नीकर्स में दिखीं। वह अपने बालों को पीछे की ओर खींचकर जूड़ा बनाए हुए थीं और उनके चेहरे पर बेहद हल्का मेकअप था।

 बात करें तो, मलाइका को फिल्म 'पटाखा' के गाने 'हैलो हैलो' में देखा गया था और दूसरी तरफ अर्जुन फिलहाल आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News