महागठबंधन नहीं होने दे रहा बिहार का विकास : भाजपा

भाजपा ने आज कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र को लेकर लोगों से किये गये वादों को पूरा करने में लगी हुयी है;

Update: 2017-05-25 15:26 GMT

पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र को लेकर लोगों से किये गये वादों को पूरा करने में लगी हुयी है लेकिन प्रदेश में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक दल के नेताओं की करतूतों के कारण प्रदेश का विकास नहीं हो पा रहा है ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर पार्टी विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय की उपस्थिति में यहां प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से जो वादे किये थे उसे केन्द्र सकार हर हाल में पूरा करने में लगी है ।

प्रधानमंत्री अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं ।

श्री राय ने कहा कि केन्द्र सरकार जहां अपने वादों को पूरा करने में लगी हुयी है वहीं बिहार की महागठबंधन सरकार केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की अनदेखी कर रही है ।
महागठबंधन के घटक दल के नेताओं की करतूतों के कारण प्रदेश में जहां अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है वहीं विकास अवरुद्ध है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नौजवानों को जो रोजगार देने का वादा किया था उसे भी पूरा किया जा रहा है ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार वित्तीय वर्ष 2015-16 में 19, 566 करोड़ रुपये, वर्ष 2016-17 में 38,376 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2017-18 में 36,996 करोड़ रुपये की राशि बिहार को दे चुकी है । यह राष्ट्रीय केन्द्रीय कर के अलावा दी गयी राशि है ।

उन्होंने कहा कि केन्द्र से मिली राशि बिहार सरकार खर्च नहीं कर पा रही है और यह राशि लौट जा रही है, इस कारण सही मायने में विकास नहीं हो पा रहा है ।

Tags:    

Similar News