जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एनआईए ने 32 जगहों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले सहित कई इलाकों में गुरुवार की सुबह आतंकवाद से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की;

Update: 2025-06-05 10:55 GMT

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले सहित कई इलाकों में गुरुवार की सुबह आतंकवाद से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एनआई ने 32 जगहों पर छापे मारे। इसमें शोपियां, कुलगाम, सोपोर और बारामूला जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई आतंकवादी साजिश और विभिन्न आतंकवादी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) से जुड़े हैं। एनआईए की यह कार्रवाई आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और उनके नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से की गई। इससे पहले एसआईए ने जम्मू संभाग के चार जिलों में 18 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया था।

एनआईए ने 5 अक्टूबर को 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में एक साथ छापेमारी की थी। एनआईए की ओर से यह छापेमारी महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में छापेमारी की गई थी। यह कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर की गई थी। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में बारामुला और अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की थी। बारामूला में मौलवी इकबाल भट के घर पर एनआईए ने सुरक्षा बलों की मदद से तलाशी ली थी।

एनआईए की इस कार्रवाई से पहले 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की गई थी। 1 अक्टूबर को एनआईए की टीम ने दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता में 11 जगहों पर छापेमारी की थी।

बता दें कि एनआईए की यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर के दौरे से एक दिन पहले हुई है। पीएम मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम 46 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News