तंजावुर के मंदिर में बड़ा हादसा, जुलूस के दौरान करंट लगने से 2 बच्चे समेत 10 लोगों की मौत, कई घायल

तमिलनाडु में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के तंजावुर मंदिर में जुलूस के करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई;

Update: 2022-04-27 08:39 GMT

तंजावुर। तमिलनाडु में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के तंजावुर मंदिर में जुलूस के करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है। वहीं चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

मौत की यह घटना तमिलनाडु के तंजावुर की है, इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। जहां टेंपल कार फेस्टिवल के दौरान मंदिर का रथ हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे रथ के साथ चल रहे लोग तेज करंट की चपेट में आ गए। देर रात हुए इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।

वहीं प्रशासन की तरफ से तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिए गए। गंभीर श्रद्धालुओं को आनन—फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Full View

Tags:    

Similar News