बेंगलुरु में एयर शो के दौरान बड़ा हादसा

 बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस पर सूर्या किरण एरोबैटिक्स टीम के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त;

Update: 2019-02-19 14:53 GMT

नई दिल्ली । बेंगलुरू के येलहांका एयरबेस के पास मंगलवार को दो सूर्य किरण विमान रिहर्सल के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। 

दोनों विमान एयर शो एरो इंडिया 2019 के लिए अभ्यास कर रहे थे जो बुधवार से शुरू होने वाला है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "सूर्य किरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम के दो हॉक एयरक्राफ्ट सुबह पूर्वान्ह 11.50 बजे येलहांका एयरबेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए।"

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और दमकल व आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख एम.एन. रेड्डी ने ट्वीट कर कहा, "येलहांका में बीच हवा में विमान दुर्घटना। भारतीय वायु सेना के एक पायलट की मौत की आशंका है। दो घायल हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं।"

एयरबेस के एक अधिकारी ने इससे पहले  बताया, "दुर्घटना के तुरंत बाद दो पायलटों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया।" 

 

Full View

 

Tags:    

Similar News