अखिलेश को वायदे के मुताबिक सपा की कमान नेता जी को सौंप देनी चाहिए: शिवपाल
मैनपुरी ! समाजवादी पार्टी(सपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा अखिलेश यादव को अपने वायदे के अनुसार पार्टी की जिम्मेदारी;
मैनपुरी ! समाजवादी पार्टी(सपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा अखिलेश यादव को अपने वायदे के अनुसार पार्टी की जिम्मेदारी मुलायम सिंह यादव को सौंप देनी चाहिए। मैनपुरी के करहल में पूर्व विधायक मानिक चन्द्र यादव के यहां एक शादी समारोह में कल रात शिरकत करने आये शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि अखिलेश यादव अपने वायदे के मुताबिक नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को सपा की कमान सौंप दें। तभी सपा पुनः सत्ता में वापस आ सकती है। उन्होंने कहा कि परिवार के सभी लोगों को एक साथ बैठकर इस समस्या का हल निकालना चाहिए और जिन लोगों ने पार्टी से जुड़कर लाभ लिया और पार्टी को ही नुकसान पहुंचाया,उनको पार्टी से निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के लिए अखिलेश जिम्मेदार है और उसने पहले किसी की बात नहीं मानी, जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा। पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि सपा फिर से मजबूत होगी और संघर्ष के बाद पुनः सत्ता की वापिसी होगी, बस पार्टी कार्यकर्ता धैर्य रखकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें।