मैनपुरी: स्कूल बस पलटने से 22 बच्चे घायल

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र में आज घने कोहरे के कारण एक स्कूल की बस पलट जाने से उसमें सवार 22 बच्चे घायल हो गये।;

Update: 2017-12-25 11:22 GMT

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र में आज घने कोहरे के कारण एक स्कूल की बस पलट जाने से उसमें सवार 22 बच्चे घायल हो गये। ड्राइवर और तीन बच्चों की हालत गम्भीर हैं,जिन्हें पी जी आई सैफई रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार घिरोर स्थित एक बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। घिरोर-कुरावली मार्ग पर फैजपुर गढ़िया गांव के पास घने कोहरे की वजह से एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी जिससे वह पलट गई। हादसे में 22 बच्चे घायल हो गये। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें चार की हालत गंभीर होने पर पीजीआई सैफई रेफर किया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

 

Tags:    

Similar News