महोबा : पशु बाड़े में अचानक आग लगने से 10  बकरियाें की मौत

 उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में एक किसान के पशु बाड़े में अचानक आग लग जाने से वहां मौजूद दस बकरियां जल कर मर गई;

Update: 2017-08-06 13:57 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में एक किसान के पशु बाड़े में अचानक आग लग जाने से वहां मौजूद दस बकरियां जल कर मर गई।

पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने आज यहां बताया कि श्रीनगर ग्राम पंचायत के दाऊ पुरा में कल रात किसान छोटे खान अपने पशुओं को मच्छरों से बचाने के लिए उपलों में आग लगाकर धुंआ करके सो गया।

मध्यरात्रि के बाद बाडे में अचानक आग भड़क गई और घास फूस के बाड़े को अपनी गिरफ्त में ले लिया जिससे वहां बंधी दस बकरियां जलकर भस्म हो गईं।
उन्होंने बताया कि किसान को जब तक आग लगने भनक लगी तब तक आग अपना काम कर चुकी थी।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
 

Tags:    

Similar News