महमूद अब्बास पाकिस्तान के दौरे पर  ​​​​​​​

 फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास मंगलवार से पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।;

Update: 2017-01-31 13:41 GMT

इस्लामाबाद।  फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास मंगलवार से पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब्बास फिलीस्तीन के नए दूतावास के परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उनके साथ पांच मंत्रियों सहित 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन फिलीस्तीनी नेता का स्वागत किया। यह अब्बास की पाकिस्तान की तीसरी यात्रा है।  इस दौरान अब्बास राष्ट्रपति हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।

हुसैन ने स्वागत समारोह में फिलीस्तीनी राष्ट्रपति को बताया कि पाकिस्तानी लोग फिलीस्तीनियों को करीबी मानते हैं।  'रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, अब्बास ने कहा कि वह पाकिस्तान को अपना दूसरा घर समझते हैं। 
 

Tags:    

Similar News