महिला मोर्चा की ओर से 5 जुलाई को जयपुर में किया जायेगा विरोध प्रदर्शन
भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आगामी पांच जुलाई को प्रदेश की राजधानी जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा;
By : एजेंसी
Update: 2023-07-01 22:29 GMT
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की ओर से आगामी पांच जुलाई को प्रदेश की राजधानी जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य में महिला उत्पीडन और अत्याचार के खिलाफ आयोजित इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश भर की महिलाएं भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से इसके साथ ही आगामी 12 जुलाई को झुंझुनूं में किसान कर्जमाफी और वादाखिलाफी को लेकर किसान समुदाय गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि इसके अलावा 18 जुलाई को अजमेर मे युवाओं के साथ बेरोजगारी भत्ते की वादाखिलाफी और पेपर लीक का जख्म देने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ युवा विरोध प्रदर्शन करेंगे।