बेटी संग आईने में देखकर सेल्फी खींचते दिखे महेश बाबू
तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू लॉकडाउन की इस अवधि में अपने परिवार संग जमकर वक्त बिता रहे हैं और इसकी झलकियां वह सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों के सामने प्रस्तुत भी करते रहते हैं।;
हैदराबाद | तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू लॉकडाउन की इस अवधि में अपने परिवार संग जमकर वक्त बिता रहे हैं और इसकी झलकियां वह सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों के सामने प्रस्तुत भी करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी सितारा संग एक तस्वीर साझा की, जिसमें ये दोनों आईने में देखकर सेल्फी खींचते हुए दिखे। सुपरस्टार ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "अपने प्रतिबिंबों को ढूंढ़ रहे हैं!! सितारा के साथ मिरर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा हूं।"
View this post on InstagramFinding our reflections!! Mastering the mirror selfie with @sitaraghattamaneni ❤️❤️❤️
A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh) on
इससे पहले, उन्होंने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह अपने तेरह साल के बेटे के साथ 'हू इज टॉलर' खेलते नजर आए।
View this post on InstagramHeight check!! He’s tall♥️♥️ #LockdownShenanigans
A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh) on
इस वीडियो क्लिप में गौतम अपने पिता से कहते हैं कि वह उतने लंबे नहीं हैं और इसके बाद अभिनेता कौन सबसे लंबा है, इसे लेकर अपने बेटे को चुनौती देते हैं। वीडियो में गौतम खूब हंसते-मुस्कुराते नजर आए।
इस वीडियो को साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा था, "हाइट चेक!! वह लंबा है हैशटैगलॉकडाउनशीनैनीगंस (धोखाधड़ी)।"