महीने भर रमजान के बाद आया दुआ मांगने का दिन

महीने भर के रमजान के बाद सोमवार को ईद मनायी जाएगी। ईद को लेकर शहर से लेकर गांव तक व्यापक तैयारी की गयी है;

Update: 2017-06-26 13:28 GMT

नोएडा। महीने भर के रमजान के बाद सोमवार को ईद मनायी जाएगी। ईद को लेकर शहर से लेकर गांव तक व्यापक तैयारी की गयी है। मुस्लिम समुदाय के इस महान पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज का समय घोषित किया गया है। इधर ईद के एक दिन पहले बाजार में खरीदारी का जोर दिखा। लोग नए कपड़े, सेवई व लच्छा आदि की जमकर खरीदारी की। 

बाजारों में जमकर की गई खरीदारी

इसके अलावा लोगों ने फलों की भी खरीद की। ईद को लेकर जूता-चप्पल की दुकानों से लेकर श्रृंगार प्रसाधनों व रेडिमेट दुकानों पर खरीदारी के लिए मुस्लिम महिला पुरुषों खासकर युवा वर्ग की खास भीड़ देखी गई। शहर के विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में रविवार को लोगों ने ईद को लेकर जमकर लच्छा की खरीद की। ईद की भीड़भाड़ में लच्छा 60 रुपए किलो से लेकर 425 रुपए किलो तक बिका। ईद की विशेष नमाज के लिए शहर के विभिन्न मस्जिदों में समय निर्धारित किया गया है। शहर की सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद, निठारी मस्जिद में सुबह नौ बजे ईद की नवाज अता की जाएगी। वहीं, शहर के प्रमुख बाजार अट्टा, गंगा शापिंग कांप्लेक्स, बह्मपुत्र व सेक्टर-18 में ईद को लेकर लोगों की काफी भीड़ दिखी। वहीं, शहर के अधिकांश मल्टीप्लेक्स के शो भी फुल है। 
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ईद पर त्यौहार पर खलल न हो इसके लिए भारी पुलिस बल मस्जिदों के आसपास तैनात रहेगा। यह तैनाती रविवार रात से ही हो जाएगी। हालांकि नवाज के दौरान रूट डायवर्जन किया जाए या नहीं इसको लेकर तैयारी तो पूरी है लेकिन जरूरत के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा। वहीं, नियंत्रण कक्ष को भी हिदायद दी गई है कि यदि कोई भी फोन आता है तो तुरंत कार्यवाही की जाए। 

Tags:    

Similar News