साल 2017 के कैलेंडर से बापू आउट, मोदी इन

खादी ग्रामोद्योग हर साल अपना कैलेंडर जारी करता है, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर होती है। लेकिन इस बार गांधी जी तस्वीर से गायब है और उनकी जगह मोदी की तस्वीर कैलेंडर में लगई गई है।;

Update: 2017-01-13 15:03 GMT

नई दिल्ली।  खादी ग्राम उद्योग ने हर साल की तरह इस बार भी साल 2017 का कैंलेडर जारी कर दिया है लेकिन इस बार कैलेंडर में कुछ ऐसा किया गया है। जो किसी के गले नहीं उतर रहा। खादी ग्रामोद्योग हर साल अपना कैलेंडर जारी करता है, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर होती है। लेकिन इस बार गांधी जी तस्वीर से गायब है और उनकी जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर कैलेंडर में लगई गई है।

तस्वीर में पीएम मोदी चरखा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस तस्वीर पर अब विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना समेत कई विपक्षी दलों ने इसकी निंदा की है, क्योंकि खादी ग्राम उद्योग के कैलेंडर का इतिहास बताता है कि अब तक इसके कैलेंडर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर रहती थी जो चरखा चलाते और सूत कातते हुए दिखाई पड़ते थे, लेकिन इस बार चरखे पर पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई दे रहीं है।

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने इस तस्वीर को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को गलतियां करने में महारत हासिल है। उनका कहना है कि गांधी जी का चरखा गरीब लोगों के कमाई का स्त्रोत था और यह उत्पादन का जरिया था। लेकिन अब यह तस्वीर खिंचवाने का फैशन बन गया है।  वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा  “गांधी बनने के लिए कई जन्मों की तपस्या करनी पड़ती है।

चरख़ा कातने की ऐक्टिंग करने से कोई गांधी नहीं बन जाता, बल्कि उपहास का पात्र बनता है। वहीं इन सबके बीच ग्राम आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि ऐसा पहले भी होता रहा है।  उन्होंने कहा कि मोदी खादी ग्राम उद्योग के ब्रांड एंबेस्डर हैं और खादी के प्रति उन्होंने दुनिया भर के लोगों का ध्यान दिलाया है। 

 

Tags:    

Similar News