महात्मा गांधी हत्या मामला : तुषार गांधी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने राष्ट्रपिता की हत्या की फिर से जांच कराये जाने संबंधी याचिका के विरोध में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर चार सप्ताह सुनवाई होने की उम्मीद है;

Update: 2017-10-30 22:46 GMT

नई दिल्ली। महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने राष्ट्रपिता की हत्या की फिर से जांच कराये जाने संबंधी याचिका के विरोध में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर चार सप्ताह सुनवाई होने की उम्मीद है।

न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एम एम शांतानागौदर की पीठ ने श्री गांधी से जानना चाहा कि इस मामले से उनका क्या लेना-देना है।

श्री गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा कि अगर अदालत इस मामले पर आगे बढ़ती है और नोटिस जारी करती है तो वह स्थिति के बारे में समझा सकेगी।

पीठ ने कहा कि इस मामले में कई सारे किंतु-परंतु हैं और अदालत न्यायमित्र अमरेंद्र शरण की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहेगी।
इससे पहले श्री शरण ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगते हुए कहा था कि उन्हें राष्ट्रीय अभिलेखागार से दस्तावेज अभी नहीं मिले हैं।

सुश्री जयसिंह ने कहा कि वह महात्मा गांधी की हत्या के 70 वर्ष पुराने मामले को फिर से खोले जाने का विरोध कर रही हैं और याचिकाकर्ता पंकज फडनीस के याचिका दायर करने के अधिकार पर भी सवाल उठा रही हैं।

इस मामले को पीठ ने चार सप्ताह बाद के लिए सूचीबद्ध किया।
 

Full View

Tags:    

Similar News