एक शिक्षक के भरोसे ब्लाक के 17 स्कूल
महासमुंद ! महासमुंद ब्लाक के 225 स्कूलों में से 17 स्कूल एकशिक्षकीय है। विधायक डॉ विमल चोपड़ा के सवाल पर आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप ने यह जानकारी दी है।;
विधायक चोपड़ा के सवाल पर ट्राइबल मंत्री ने दी जानकारी
महासमुंद ! महासमुंद ब्लाक के 225 स्कूलों में से 17 स्कूल एकशिक्षकीय है। विधायक डॉ विमल चोपड़ा के सवाल पर आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप ने यह जानकारी दी है।
विधानसभा में विधायक डॉ चोपड़ा के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि महासमुंद ब्लॉक में 225 प्राथमिक स्कूल, 108 पूर्व माध्यमिक शाला व 20 उच्चतर माध्यमिक शालाएं संचालित है। 225 प्राथमिक स्कूल में से 17 स्कूल एकशिक्षकीय है। इसमें शासकीय प्राथमिक शाला मचेवा, शासकीय प्राथमिक शाला मुस्की, शासकीय प्राथमिक शाला बांसकुडा-2, शासकीय प्राथमिक शाला उलट कोडार, शासकीय प्राथमिक शाला टुरीडीह, शासकीय प्राथमिक शाला बेलपारा, शासकीय प्राथमिक शाला रामाडबरी, शासकीय प्राथमिक शाला कोकडी, शासकीय प्राथमिक शाला सलिहाभाठा, शासकीय प्राथमिक शाला ठुमसा, शासकीय प्राथमिक शाला सराईपाली, शासकीय प्राथमिक शाला बोरिद, शासकीय प्राथमिक शाला जुनाडीह रायतुम, शासकीय प्राथमिक शाला नांदबारू, शासकीय प्राथमिक शाला केशलडीह, शासकीय प्राथमिक शाला कमारडेरा व शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा शामिल हैं।
कई स्कूलों में 10 शिक्षक पदस्थ
जहां ब्लाक के एक दर्जन से अधिक स्कूल एक शिक्षकीय है। वहीं ब्लाक में कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां दस या दस से अधिक शिक्षक पदस्थ है। ऐसे स्कूलों में शासकीय प्राथमिक शाला बालक बेमचा में 14 शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला अछोला में 10 शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला बिरकोनी में 10 शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में 10 शिक्षक व शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा में 13 शिक्षक कार्यरत है।