महासमुंद ई-इलाहाबाद बैंक शाखा का इंडियन बैंक शाखा का विलय

इंडियन बैंक द्वारा अपनी दो शाखाओं को विलय करके एक  शाखा में परिवर्तित कर दिया गया है। यह कार्य दिनांक 11 जनवरी 2021 को संपन्न हुआ;

Update: 2021-01-14 08:55 GMT

रायपुर। इंडियन बैंक द्वारा अपनी दो शाखाओं को विलय करके एक  शाखा में परिवर्तित कर दिया गया है। यह कार्य दिनांक 11 जनवरी 2021 को संपन्न हुआ। दोनों शाखाओं का मिश्रित समारोह का वास्तविक उदघाटन बैंक के भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय महाप्रबंधक  बी. सूरीबाबू द्वारा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर रायपुर जोन प्रबंधक  एस. राजकुमार भी उपस्थित थे। दोनों शाखाओं के शाखा प्रबंधक सर्व  विमल नागवंशी एवं राहुल यादव, विकास मनहर उप जोन प्रबंधक एवं अन्य कार्यालयीन कर्मचारी गण तथा ग्राहकवृन्द इस  अवसर पर अपनी उपस्थिति से  कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। विलय की गयी शाखा का संचालन एवं जिसका बैंकिंग व्यवसाय अब पुरैना रायपुर नाका,  रायपुर रोड महासमुंद के परिसर स्थित  कमरा नंबर 116 से होगा। 

एस. राजकुमार द्वारा दोनों शाखाओं के समस्त ग्राहकों का अभिनंदन किया गया एवं उन्हें भविष्य में लगातार तथा बेहतर  सेवाएं प्रदान करने हेतु आश्वस्त  किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News