महासमुंद : स्कूल बसों के भौतिक निरीक्षण हेतु शिविर 25 को
महासमुंद जिले के शैक्षणिक संस्थानों में संचालित हो रहे समस्त स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण हेतु शिविर आयोजित किया गया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-06-23 10:24 GMT
महासमुंद। महासमुंद जिले के शैक्षणिक संस्थानों में संचालित हो रहे समस्त स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण हेतु शिविर आयोजित किया गया है। यह शिविर 25 जून को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक पुलिस लाइन परसदा महासमुंद में होगा।
जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार धु्रव ने बताया कि समस्त शैक्षणिक संस्थान संचालकों एवं शैक्षणिक संस्थानों में लीज अनुबंध के तहत संचालित बस मालिकों को वाहनों को जांच हेतु शिविर में दस्तावेज सहित में भेजा जाना है।
अगर वाहन को जांच शिविर में नहीं भेजा गया तो वह वाहन शैक्षणिक संस्थान में संचालित करने योग्य नहीं होगा। साथ ही उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।