शाइना एनसी की बांग्लादेश सरकार से अपील, हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि मैं बांग्लादेश सरकार से अपील करती हूं कि वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और अल्पसंख्यक समुदायों का भरोसा बहाल करे
मुंबई। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि मैं बांग्लादेश सरकार से अपील करती हूं कि वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और अल्पसंख्यक समुदायों का भरोसा बहाल करे।
मुंबई में शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि बांग्लादेश में हाल ही में अल्पसंख्यकों की हत्याएं और उन्हें निशाना बनाना सिर्फ परेशान करने वाला नहीं, बल्कि निंदनीय कृत्य है। शिवसेना का मानना है कि अगर कानून-व्यवस्था बिगड़ती है तो कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता। हम बांग्लादेश सरकार से अपील करते हैं कि वह तुरंत और सख्त कार्रवाई करे, दोषियों को सजा दे और अल्पसंख्यक समुदायों का भरोसा बहाल करे।
दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने पर कांग्रेस नेताओं की आपत्ति पर शाइना एनसी ने कहा कि उमर खालिद इसमें शामिल है और अदालतों ने भी यही माना है। हमारा रुख साफ है। जो लोग भारत को गुमराह करने और अस्थिर करने की कोशिश करते हैं, तो ऐसी स्थिति में कोई समझौता नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज करना यह दिखाता है कि जब सबूत होते हैं और जब राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले शामिल होते हैं, तो भारत की न्यायपालिका सख्ती से कार्रवाई करती है।
सुप्रीम कोर्ट पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है और ऐसा कहना सरासर गलत है। एकनाथ शिंदे और हमारी पार्टी हिंसा, साजिश और किसी भी ऐसे व्यक्ति के प्रति जीरो टॉलरेंस में दृढ़ विश्वास रखते हैं। कांग्रेस नेता हुसैन दलवई के संघ प्रमुख मोहन भागवत पर दिए बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि संघ प्रमुख ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया है। कांग्रेस नेता को अपनी मानसिक स्थिति की जांच करानी चाहिए। वह ऐसे शख्स का आदर नहीं करना चाहते हैं जिन्होंने अपना जीवन देश को समर्पित कर दिया है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के सीएम फडणवीस को लेकर दिए बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि कथनी और करनी में बहुत फर्क है। महाराष्ट्र की सरकार विकास के मुद्दे पर चुनी गई है और महायुति महाराष्ट्र के लोगों के हित में कार्य कर रही है।