फड़णवीस पीएम मोदी को लिखेंगे पत्र, आईआईटी बॉम्बे का बदलेगा नाम, जानें वजह

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि वह पवई स्थित आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलकर आईआईटी मुंबई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे;

Update: 2025-11-27 04:59 GMT

आईआईटी बॉम्बे का नाम आईआईटी मुंबई करने के लिए प्रधानमंत्री को लिखेंगे पत्र-फड़णवीस

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि वह पवई स्थित आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलकर आईआईटी मुंबई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को आईआईटी बॉम्बे में एक समारोह में कहा था कि "जहां तक आईआईटी बॉम्बे का सवाल है, भगवान का शुक्र है कि इसका अभी भी यही नाम है। आपने इसे बदलकर मुंबई नहीं किया है। तो यह आपके लिए एक और प्रशंसा है और मद्रास के लिए भी सच है। यह आईआईटी मद्रास ही रहेगा।"

डॉ. जितेंद्र सिंह के इस बयान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुंबई और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर) को गुजरात से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

डा . जितेंद्र सिंह के बयान के बाद मनसे आक्रामक हो गई और आईआईटी मुंबई के पवई परिसर के ठीक सामने एक पोस्टर लगा दिया, जिसमें आईआईटी बॉम्बे के बजाय 'आईआईटी मुंबई' लिखा था।

मुख्यमंत्री फड़णवीस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के आक्रामक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बॉम्बे शहर का नाम बदलकर मुंबई करने में सबसे बड़ा योगदान भाजपा नेता रामभाऊ नाइक का है. हमारे लिए यह बॉम्बे नहीं, बल्कि मुंबई है. बॉम्बे का नामोनिशान मिटा देना चाहिए और मुंबई हर जगह होनी चाहिए. मैं व्यक्तिगत रूप से देश के प्रधानमंत्री और मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलकर आईआईटी मुंबई करने का अनुरोध करूंगा।"

Full View

Tags:    

Similar News