महाराष्ट्र को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मुंबई के वरली में आज शहरी महाराष्ट्र को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ)होने की घोषणा की और कहा कि सभी को अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए;
मुंबई। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मुंबई के वरली में आज शहरी महाराष्ट्र को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ)होने की घोषणा की और कहा कि सभी को अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए।
महाराष्ट्र की सभी शहरी स्थानीय निकायों के खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिये जाने के बाद राष्ट्रपति ने आज यह एलान किया। कोविंद ने यहां से 238 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले के शिरडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद मुंबई का दौरा किया और यहां यह घोषणा की। राज्य मेंं मुंबई सहित 27 नगर निगम और 384 शहरी स्थानीय निकाय शामिल हैं। इनमें 256 नगर परिषद और 101 नगर पंचायतें हैं।
वर्ष 2015 में अगले दो वर्षों में राज्य को खुले में शौच मुक्त करने की घोषणा की गयी थी। केन्द्र शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार शौचालय निर्माण के लिए 17 हजार रुपये दिये जाते हैं जिनमें राज्य से आठ हजार और 14वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त अनुदान से पांच हजार रुपये शामिल हैं।