महाराष्ट्र में किसान आंदोलन की चेतावनी : जयाजीराव
शेतकरी अन्नदाता संगठन के अध्यक्ष जयाजीराव सूर्यवंशी ने आज कहा कि यदि सरकार अपने वादे पूरा नहीं करती है तो जनवरी से किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा
By : एजेंसी
Update: 2017-11-02 21:26 GMT
मुंबई। शेतकरी अन्नदाता संगठन के अध्यक्ष जयाजीराव सूर्यवंशी ने आज कहा कि यदि सरकार अपने वादे पूरा नहीं करती है तो जनवरी से किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा।
श्री सूर्यवंशी ने एक बयान में कहा है कि तीन जून को पार्टी के समिति के सदस्यों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुयी थी जिसमें किसानों के 10 वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। श्री फडनवीस के आश्वासन के बाद उनके संगठन ने एक जून से शुरू हुए आंदोलन को बंद कर दिया था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ होने वाली दूसरी बैठक में उम्मीद है कि वादे पूरे किये जाएंगे।