अनुष्का, रेखा सहित कई सितारों ने डाला वोट
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच प्रतिष्ठा की जंग बन चुके मुंबई महानगरपालिका की 227 सीटों पर वोटिंग जारी है। राजनीति के दिग्गजों के अलावा फिल्म जगत की कई हस्तियों ने डाला वोट;
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच प्रतिष्ठा की जंग बन चुके मुंबई महानगरपालिका की 227 सीटों पर वोटिंग जारी है। राजनीति के दिग्गजों के अलावा फिल्म जगत की कई हस्तियों ने मतदान स्थल पहुंच कर आपने मताधिकार का प्रयोग किया।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर नगर निगम चुनाव के लिए भारत महिला विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अलावा रेखा, जोया अख्तर, गीतकार गुलजार और अंबानी परिवार की बहू टीना अंबानी ने भी मतदान किया।
महानगरपालिका की 1268 सीटों के लिए कुल 9,208 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव के लिए राज्यभर में 43,160 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। बीएमसी में शिवसेना के पास 89 सीटें हैं वहीं बीजेपी के पास 32, कांग्रेस के पास 51 और एनसीपी के पास 14 सीटें हैं। आपको बता दें देश की सबसे अमीर मानी जाने वाली बीएमसी के इस चुनाव में भाजपा और शिवसेना दोनों की साख दांव पर लगी है। पिछले 20 सालों से बीएमसी पर शिवसेना और बीजेपी गठबंधन का कब्ज़ा था। लेकिन, इस बार हालात बदल गए हैं।
बीजेपी और शिवसेना अलग हो चुके हैं और दोनों पार्टियां एक-दूसरे के नेताओं को देखना भी नहीं चाहती और जमकर एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। बीएमसी चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं निकाय चुनावों को देखते हुए छत्तीसगढ़, तेलंगाना बार्डर सील कर दिया गया है। इसके साथ ही 50 अतिसंवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर से इलेक्शन टीमें भेजी गईं हैं।