नहीं रहे अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद के पक्षकार भास्करदास
अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद के प्रमुख पक्षकारों में से एक निर्मोही अखाड़ा के महंत भास्करदास का आज तड़के यहां निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-16 11:23 GMT
अयोध्या। अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद के प्रमुख पक्षकारों में से एक निर्मोही अखाड़ा के महंत भास्करदास का आज तड़के यहां निधन हो गया। वह करीब 90 वर्ष के थे ।
अयोध्या विवाद में परमहंस रामचन्द्र दास, मोहम्मद हाशिम अंसारी और महंत भास्करदास ही मूलरुप से प्र्रमुख पक्षकार माने जाते थे । दो की मृत्यु पहले ही हो चुकी है जबकि श्री भास्करदास ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली । वह पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती थे ।
उन्हें पक्षाघात की भी शिकायत थी । निर्मोही आखाड़े के सूत्रों के अनुसार उन्हेें शाम को सरयू में जल समाधी दी जाये ।