इंदौर में पानी बना ज़हर : 7 मौत, सैकड़ों बीमार

देशभर में स्वच्छता का सिरमौर और वाटर प्लस का तमगा हासिल करने वाला इंदौर शहर इन दिनों गंभीर जल संकट और स्वास्थ्य आपदा से जूझ रहा है;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-12-30 16:35 GMT

भागीरथपुरा की टूटी पाइपलाइन ने खोला स्वच्छता का सच

  • उल्टी-दस्त की महामारी: अस्पतालों में मरीजों की भीड़
  • शौचालय के नीचे सप्लाई लाइन, ड्रेनेज का पानी घरों तक
  • नर्मदा सप्लाई बंद, टैंकरों से प्यास बुझा रहा शहर

इंदौर। देशभर में स्वच्छता का सिरमौर और वाटर प्लस का तमगा हासिल करने वाला इंदौर शहर इन दिनों गंभीर जल संकट और स्वास्थ्य आपदा से जूझ रहा है। शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की सप्लाई ने सात लोगों की जान ले ली है, जबकि सौ से अधिक लोग बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती हैं।

26 दिसंबर को उल्टी-दस्त से पहली मौत दर्ज हुई, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 29 दिसंबर को अचानक 100 से अधिक लोग उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुँचे। इनमें से 34 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती करना पड़ा।

जांच में सामने आई सच्चाई

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके का सर्वे किया और पाया कि अधिकांश घरों में मरीज हैं। नगर निगम की जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया—जिस मेन लाइन से पूरे क्षेत्र में पानी सप्लाई होता है, उसके ऊपर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है। लाइन फूटने से ड्रेनेज का पानी सीधे सप्लाई में मिलकर घरों तक पहुँच रहा था।

इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी पाइपलाइन टूटी मिली। फिलहाल नर्मदा सप्लाई बंद कर दी गई है और टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

मृतकों की सूची

नाम 

आयु

तारीख

स्थान

गोमती रावत

5026 दिसंबर

निजी अस्पताल

उर्मिला यादव

69

27 दिसंबर

क्लाथ मार्केट

सीमा प्रजापत

35

29 दिसंबर

घर पर

उमा पप्पू कोरी

31

30 दिसंबर

अरबिंदो अस्पताल

नंदलाल पाल

75

30 दिसंबर

वर्मा नर्सिंग होम

मंजुला दिगंबर

70

30 दिसंबर

एमवायएच

तारा रानी

70

30 दिसंबर

घर पर


Tags:    

Similar News