मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र का पहला दिन, कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के आसार

मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार की बैठक के लिए दैनिक कार्यसूची जारी कर दी गई है। सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने वाली कार्यवाही में दिवंगत पूर्व जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट व्यक्तियों के निधन पर शोक उल्लेख से सदन का संचालन आरंभ हुआ;

Update: 2025-12-01 07:24 GMT

मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र का पहला दिन, श्रद्धांजलि के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार की बैठक के लिए दैनिक कार्यसूची जारी कर दी गई है। सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने वाली कार्यवाही में दिवंगत पूर्व जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट व्यक्तियों के निधन पर शोक उल्लेख से सदन का संचालन आरंभ हुआ। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कार्यसूची के अनुसार बैठक में कई विधायी कार्य, याचनाएं, प्रश्नोत्तर और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं शामिल हैं ।

सूची के अनुसार सदन सबसे पहले पूर्व विधानसभा सदस्यों, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व लोकसभा सदस्य सुभाष आर्य तथा सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र सहित कई दिवंगत व्यक्तियों के निधन पर शोक व्यक्त करेगा। दिल्ली में हुए कार धमाके में मृत एवं घायल हुए लोगों तथा छत्तीसगढ़ में नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को भी श्रद्धांजलि दी गई।

इसके बाद प्रश्नोत्तरकाल के दौरान पृथक सूची में शामिल प्रश्नों पर चर्चा होगी। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से मध्यप्रदेश नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश, 2025 को पटल पर रखा जाएगा। साथ ही नगरीय विकास एवं आवास, ऊर्जा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभागों से संबंधित कई वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे।

जुलाई–अगस्त 2025 की स्थगित बैठकों से संबंधित प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तरों तथा शासन से प्राप्त सूचनाओं का संकलन भी पटल पर रखा जाएगा। नियम 138(1) के तहत सीहोर जिले में आदिवासी मजदूरों की मजदूरी भुगतान समस्या और नर्मदापुरम–इटारसी में बढ़ते अतिक्रमण पर सदस्यों द्वारा ध्यानाकर्षण भी कराया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित सड़क, विद्युत, पुल और अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी 16 से अधिक जनयाचनाएं भी सदन में प्रस्तुत की जाएंगी।

दिन के विधायी कार्य में मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025 को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यसूची के अनुसार नियम 139 के तहत किसानों की फसलों को हाल की अतिवृष्टि से हुए व्यापक नुकसान के विषय पर भी विस्तृत चर्चा होगी।

Full View

Tags:    

Similar News