मोदी जान गए, राहुल गांधी जिस विज़न से बात करते थे, वाे सही थी- जीएसटी पर बोले जीतू पटवारी

देश में आज से जीएसटी की दरें घटने पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से कहते थे कि जीएसटी को एक स्लैब में लाओ और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जान गए हैं कि राहुल गांधी जो कहते थे, वो सही था;

Update: 2025-09-22 08:26 GMT

मोदी जान गए, राहुल जो कहते थे, सही था : जीतू पटवारी

भोपाल। देश में आज से जीएसटी की दरें घटने पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से कहते थे कि जीएसटी को एक स्लैब में लाओ और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जान गए हैं कि राहुल गांधी जो कहते थे, वो सही था।

जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री को समझ आ गया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिस विज़न से बात करते थे, वाे सही थी। वे केंद्र सरकार से हमेशा कहते थे कि जीएसटी को एक स्लैब में लाओ और इस तरह लाओ कि वो आम जनता की पहुंच में रहे। सरकार अपना खजाना भरने के लिए पिछले 10 साल से गरीबों को लूट रही थी।

उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने पहले जो 'गब्बर सिंह टैक्स' लगाया था, अब का ये निर्णय उसका माफीनामा है।

Full View

Tags:    

Similar News