मध्यप्रदेश : बैतूल में यूरिया की कालाबाजारी से सड़कों पर उतरे किसान, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ग्रामीण इलाकों में यूरिया की कथित कालाबाजारी से परेशान किसानों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा;
यूरिया की किल्लत के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ग्रामीण इलाकों में यूरिया की कथित कालाबाजारी से परेशान किसानों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा।
चिचोली ब्लॉक में मंगलवार को किसान कांग्रेस और कांग्रेस पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
किसान कांग्रेस ने यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने, मक्का उपज का एमएसपी पर समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने और किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने की मांग उठाई। किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जगदीश गोचरे ने आरोप लगाया कि जिले में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी के बावजूद यूरिया खाद की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज आर्य ने आरोप लगाया कि राज्य और केंद्र सरकार जानबूझकर खाद की कमी पैदा कर रही है, ताकि किसानों से मनमाने तरीके से रुपए वसूले जा सकें।